सेवरही/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज सीओ सर्किल क्षेत्र के सेवरही थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत गांव धुरिया हाता मे आपसी विवाद मे कहासुनी होते होते मारपीट मे तब्दील हो गई । मारपीट मे चाकू मारने पर एक ब्यक्ति की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई ।सुबह करीब 9 बजे चाकू मारने के बाद हत्यारा फरार,मृत ब्यक्ति की लाश को विपक्षी के दरवाजे पर रख कर धरना प्रदर्शन शुरू हो गई।पुलिस बल मौके पर पहुंच कर छान बीन मे जुट गयी है
मिली जानकारी मुताबिक सेवरही थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत गांव धुरिया हाता मे आपसी विवाद मे कहासुनी होते होते मारपीट मे तब्दील हो गई ।मारपीट सुबह करीब 9 बजे चाकू मारने पर एक ब्यक्ति की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई हत्या के बाद हत्यारा फरार हो ग मृतक के परिजनों ने लाश को घटना मे शामिल ब्यक्ति के दरवाजे पर रख कर घटना मे शामिल ब्यक्ति को पकडने की मांग कर रहे हैं ।मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी पकडे नहीं जाते तब तक लाश लेने से इनकार कर रहे हैं ।घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर उपपुलिसअधीक्षक तमकुहीराज, सेवरही एवं तरयासुजान पुलिस फोर्स घटना स्थल पर मौजूद है। सेवरही पुलिस अपराध को रोकने में असफल साबित हो रही है ।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…