सेवरही/कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज सीओ सर्किल क्षेत्र के सेवरही थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत गांव धुरिया हाता मे आपसी विवाद मे कहासुनी होते होते मारपीट मे तब्दील हो गई । मारपीट मे चाकू मारने पर एक ब्यक्ति की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई ।सुबह करीब 9 बजे चाकू मारने के बाद हत्यारा फरार,मृत ब्यक्ति की लाश को विपक्षी के दरवाजे पर रख कर धरना प्रदर्शन शुरू हो गई।पुलिस बल मौके पर पहुंच कर छान बीन मे जुट गयी है
मिली जानकारी मुताबिक सेवरही थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत गांव धुरिया हाता मे आपसी विवाद मे कहासुनी होते होते मारपीट मे तब्दील हो गई ।मारपीट सुबह करीब 9 बजे चाकू मारने पर एक ब्यक्ति की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई हत्या के बाद हत्यारा फरार हो ग मृतक के परिजनों ने लाश को घटना मे शामिल ब्यक्ति के दरवाजे पर रख कर घटना मे शामिल ब्यक्ति को पकडने की मांग कर रहे हैं ।मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी पकडे नहीं जाते तब तक लाश लेने से इनकार कर रहे हैं ।घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर उपपुलिसअधीक्षक तमकुहीराज, सेवरही एवं तरयासुजान पुलिस फोर्स घटना स्थल पर मौजूद है। सेवरही पुलिस अपराध को रोकने में असफल साबित हो रही है ।
सेवरही थाना क्षेत्र हाता धुरिया मे चाकू मारकर युवक की हत्या
972900cookie-checkसेवरही थाना क्षेत्र हाता धुरिया मे चाकू मारकर युवक की हत्या
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ