December 21, 2024

सीसी रोड का शिलान्यास करते एवं उपस्थित जनता को संबोधित करते विधायक बजरंग बहादुर सिंह

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

विधानसभा क्षेत्र फरेन्दा के ग्रामसभा के कास्त खैरा में सी0सी0 रोड का शिलान्यास कर उपस्थित जनता को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पाण्डेय,जिला उपाध्यक्ष मधुर सिंह,प्रदीप पाण्डेय,हृदय उपाध्याय, जितेंद्र सिंह सोलंकी,अरुण राय,जमील अहमद,दिलीप मौर्या,मनोज राय,रामकरन गौड़,बिभूति राय,दीनदयाल चौहान,अजय सिंह,रिंकू तिवारी,फेकू नायक व उपस्थित सम्मानित लोग।

54380cookie-checkसीसी रोड का शिलान्यास करते एवं उपस्थित जनता को संबोधित करते विधायक बजरंग बहादुर सिंह