सीडीओ ने प्रत्येक कार्यालय में रोजगार हेल्प डेस्क स्थापित करने का दिया निर्देश

schedule
2021-02-08 | 13:04h
update
2021-02-08 | 13:04h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
सीडीओ ने प्रत्येक कार्यालय में रोजगार हेल्प डेस्क स्थापित करने का दिया निर्देश
Editor February 8, 2021 1 min read

देवरिया –

मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने बताया है कि प्रत्येक विभाग, संगठन, प्राधिकरण आदि को प्रत्येक कार्यालय में एक रोजगार हेल्प डेस्क बनाए जाने का निर्देश दिया गया है। इस हेल्प डेस्क पर उस विभाग से सम्बन्धित रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेन्टिसशिप के माध्यम से रोजगार स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाने वाले कार्यक्रमों का लाभ उठाकर रोजगार, स्वरोजगार पाने का इच्छुक होगा. उसका विवरण रखा जायेगा तथा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं में लाभार्थी चयन के समय उसको सूचित करके बुलाया जायेगा तथा पात्रता के आधार पर सम्बन्धित कार्यक्रमों में चयनित किया जायेगा। ऐसे विभाग जिसका रोजगार, स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेन्टिसशिप की योजनायें ऑनलाइन चलाई जा रही हैं, रोजगार हेल्प डेस्क के माध्यम से उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया जायेगा तथा उसका डेटाबेस तैयार किया जायेगा।
उन्होंने समस्त कार्यालयाध्यक्षो को निर्देशित किया है कि जिन कार्यालयों द्वारा रोजगार हेल्प डेस्क स्थापित नहीं किया गया है वे यथाशीघ्र ही स्थापित कर सम्बन्धित बैनर की छाया चित्र एवं सूचना जिला सेवायोजन अधिकारी, देवरिया को यथाशीघ्र प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

Like224 Dislike28
3980cookie-checkसीडीओ ने प्रत्येक कार्यालय में रोजगार हेल्प डेस्क स्थापित करने का दिया निर्देशyes
Post Views: 259
Advertisement

More Stories

1 min read

समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर ‘संविधान मान स्तम्भ दिवस कार्यक्रम’ को सफल बनाने के बैठक अमिट रेखा मृत्युंजय पांडेय मेडिकल गोरखपुर समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर ‘संविधान मान स्तम्भ दिवस कार्यक्रम’ को सफल बनाने के लिए बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने तथा संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया बैठक कों सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान व आरक्षण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी मान स्तम्भ अभियान चल रहा है इसी क्रम में 25 अगस्त को नौसड में गोरखपुर वाराणसी मार्ग स्थित कृष्णा लान में 10:30 बजे से समाजवादी मान स्तम्भ स्थापना कार्यक्रम आयोजित कर समाजवादी मान स्तंभ को समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर स्थापित किया जाएगा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान व आरक्षण पर लगातार कुठाराघात कर रही है शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अनदेखी करके पिछड़ों दलितों के अधिकारों की लुट इसका जीता जागता उदाहरण है जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा संविधान व आरक्षण की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव पूर्व जिलाध्यक्ष रजनीश यादव, पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, डाक्टर संजय कुमार अमरेन्द्र निषाद रूपावती बेलदार मिर्जा कदीर बेग जफर अमीन डक्कू अखिलेश यादव बृजनाथ मौर्य संजय पहलवान संजय पासवान नरसिंह यादव देवेंद्र भूषण निषाद रामजतन यादव सुरेंद्र यादव नीरज शाही गिरीश यादव मैना भाई हीरालाल यादव सुरेंद्र निषाद कबीर आलम अभिमन्यु यादव अरविंद शुक्ल विनय यादव अशोक चौधरी सच्चिदानंद यादव रामनिरंजन यादव सुरेंद्र मौर्य सुनील यादव रफीउल्लाह सलमानी एजाज अंसारी मनीष कमांडो शशिकांत दुबे गवीश दुबे लालजी यादव चिखुरी यादव राहुल यादव राममिलन यादव अनुप यादव फ़िरदौस आलम अजय कन्नौजिया उपेन्द्र कुमार आफताब निजामी इमरान खान रौनक श्रीवास्तव बीडी अंसारी पप्पू मौर्य शुएब अंसारी शक्ति पासवान तौफीक अहमद अमित शर्मा श्रीकांत यादव रामप्रसाद शर्मा सलीम शेख पप्पू यादव छोटे लाल राजभर भृगुनाथ निषाद दीपक बौद्ध आदि मौजूद रहे।AMP

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.08.2024 - 06:34:08
Privacy-Data & cookie usage: