December 22, 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपहा (Chc) पर वैक्सीनेशन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी

Spread the love
वैक्सीनेशन के लिए भीड़ उमड़ी

अमिट रेखा
राज पाठक
कसया/कुशीनगर

कसया क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपहा (Chc) पर मंगलवार को वैक्सीनेशन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी,सुबह से ही लोग वैक्सीनेशन लगवाने के लिए नजर आए,कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच टीकाकरण की केंद्रों पर बढ़ रही भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है बताते चलें कि सपहा स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों में शारीरिक दूरी का नियम हवा बन गया अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए मिले,वही देर तक खड़े रहकर कुछ लोग थकने के बाद वापस घर को चले गए।

75070cookie-checkसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपहा (Chc) पर वैक्सीनेशन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी