December 3, 2024

सड़क के दोनों तरफ खड़े वाहनों व ठेला खोमचा व अन्य यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गय

Spread the love


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यातायात इंदु प्रभा सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जेपी सिंह, यातायात निरीक्षक अख्तियार अहमद अंसारी, विनोद कुमार सिंह नगर निगम से कर्नल सीपी सिंह मय टीम के साथ यातायात व नगर निगम के संयुक्त अभियान में पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहा गणेश चौराहा, काली मंदिर इंदिरा बाल विहार अंबेडकर चौराहा कैंट चौराहा बेतियाहाता तक सड़क के दोनों तरफ खड़े वाहनों व ठेला खोमचा व अन्य यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया । इस अभियान में सड़क पर खड़ी लगभग 200 गाड़ियों का चालान M.V. Act में किया गया ।
संजय कुमार की रिपोर्ट

108870cookie-checkसड़क के दोनों तरफ खड़े वाहनों व ठेला खोमचा व अन्य यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गय