July 26, 2024

सड़क और नाली के बीच नही रहेगा अतिक्रमण- जेई

Spread the love
सड़क और नाली के बीच नही रहेगा अतिक्रमण- जेई
अमिट रेखा बघौचघाट, देवरिया। थाना बघौचघाट बाजार में हो रहे नाली निर्माण पर देवरिया जेई साहब हुसैन ने बाजार के लोगो को संदेश दिया है कि सड़क की पटरी से लेकर नाली तक के बीच की दूरी मे कोई मकान , दुकान , कर्टेन नही डालेगा। पीडब्लूडी के हो रहे नाली निर्माण में अगर कोई दुकानदार मार्ग का रोड़ा बनेगा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 1.5 – 1.5  मीटर सड़क पिच दोनो तरफ होगा तथा इसके बाद खड़ंजा होंगा । खड़ंजे और पिच को छोडकर नाली के लिए खुदाई चल रही है साथ ही नाली निर्माण कार्य हो रहे है। नाली निर्माण और खुदाई के लिए कोई रियायत अगर ठेकेदार के द्वारा दी जाएगी तो जांच के बाद नाली निर्माण, व खड़ंजा अगर ठिक ठाक नही पाया गया तो ठीकेदार को पुनः तोड़कर उसी पैसे में बनाना पड़ेगा। अतः नाली के सीमांकन तक का अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है। अंत मे कहा कि नाली और मेंन सड़क के बीच मे कोई अतिक्रमण नही होना चाहिए।
157320cookie-checkसड़क और नाली के बीच नही रहेगा अतिक्रमण- जेई