– अमिट रेखा अजय कुमारअयोध्या।तहसील रुदौली के अंतर्गत थाना नैया मऊ मजरे सैदपुर के घने जंगलों के झाड़ी में फसा हिरण तड़प रहा था जिस पर क्षेत्र के कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उसकी सूचना तत्काल राष्ट्रीय गौ रक्षक दल तहसील अध्यक्ष राकेश तिवारी को सूचना दी जिसके तत्पश्चात श्री राकेश तिवारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग को अवगत कराया साथ ही चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार को अवगत कराया वन विभाग के वन कर्मी फियाजुल व उनके कुछ साथी मौके पर पहुंचकर हिरण को रिक्शे के माध्यम से बन चौकी सैदपुर लेकर आए जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भाई लाल यादव अभिषेक यादव उमाशंकर सिंह अभिषेक यादव सुरजीत यादव बजरंगी यादव दिनेश गोस्वामी किशोर गुप्ता आदि उपस्थित थे *राकेश तिवारी तहसील अध्यक्ष जंगलों के झाड़ी में फसा हिरण तड़प रहा था जिस पर क्षेत्र के कुछ लोगों की नजर पड़ी तो उसकी सूचना तत्काल राष्ट्रीय गौ रक्षक दल तहसील अध्यक्ष राकेश तिवारी को सूचना दी जिसके तत्पश्चात श्री राकेश तिवारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वन विभाग को अवगत कराया साथ ही चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार को अवगत कराया वन विभाग के वन कर्मी फियाजुल व उनके कुछ साथी मौके पर पहुंचकर हिरण को रिक्शे के माध्यम से बन चौकी सैदपुर लेकर आए जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भाई लाल यादव अभिषेक यादव उमाशंकर सिंह अभिषेक यादव सुरजीत यादव बजरंगी यादव दिनेश गोस्वामी किशोर गुप्ता आदि उपस्थित थे
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…