अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
चौकी प्रभारी अनूप कुमार मिश्र के अथक प्रयास और जनसहयोग से होगा चौकी का निर्माणःनवीन सिंह
कैंपियरगंज । इंसान की अगर सोच अच्छी हो और वो हर काम के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति रखता हो तो एक न एक दिन उसको कामयाबी जरूर मिलती है उस कामयाबी को हासिल करने के लिए उस इंसान को तमाम मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है लेकिन अगर वो विचलित नही हुआ तो एक दिन सफलता उसको जरूर मिलती है आज हम बात कर रहे है गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना के अंतर्गत बलुआ चौकी इंचार्ज अनूप कुमार मिश्र की कभी कैंपियरगंज में तैनाती के दौरान इनके द्वारा बड़े बड़े माफियाओ को कानून व्यवस्था का पालन कराने में अपना अहम योगदान दिया कैंपियरगंज के बाद अनूप कुमार मिश्र को बलुआ चौकी की जिम्मेदारी दी गयी जब इन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया तो चौकी की स्थिति बहुत ही ज़्यादा खराब थी जिसकी वजह से चौकी की हालत खस्ता हो गयी थी लेकिन चौकी प्रभारी ने आपनी मृदभाषा और जनसहयोग की मदद से गांववासियों के लिए पुलिस चौकी का निर्माण करवाने और सभी को ये मैसेज दिया कि अगर इंसान किसी काम को करने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखता है तो एक न एक दिन कामयाबी ज़रूर मिलती है। आज कैंपियरगंज के थाना अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के द्वारा नए पुलिस चौकी का भूमि पूजन किया गया।।
इस मौके पर एसएसआई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्र,वंशगोपाल सिंह,बिस्मिल्लाह खान,हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार मिश्र, नजमुद्दीन खान,सुनील कनौजिया,प्रधान रामनरेश यादव,विजय राय,कैलाश सिंह,वीरेंद्र साहनी,सुशील पाण्डेय और पुलिस कर्मी मौजूद रहे सभी ने चौकी इंचार्ज के इस प्रयास की प्रशंसा की।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र मुख्य सेविकाओं को…
अतिक्रमण पर गरजा नगर पंचायत तरकुलवा का जे सी बी अमिट रेखा/बघौचघाट/देवरिया नवसृजित नगर पंचायत…
सरकारी जमीन पर ही हो रहा है आगँनबाड़ी भवन का निर्माण- राणा प्रताप सिंह विकास…
विधायक आवास के सामने दुकान को चोरों ने बनाया निशाना जिस मकान में रहते हैं…
हरेराम त्रिपाठी का पत्नी बदामी देवी सहित सड़क हादसे में निधन हरेराम त्रिपाठी का असामयिक…
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत मौत की खबर सुन क्रांति सिंह…