September 12, 2024

पुलिस अधीक्षक ने किया बघौचघाट थाने का औचक निरीक्षण-

Spread the love

नन्हे तिवारी
बघौचघाट – देवरिया

जनपद देवरिया के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्रा ने आज बघौचघाट थाने का निरीक्षण किया । औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया जहां कार्यालय में उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में पूछताछ करते हुए उनके रख रखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त भोजनालय, आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया गया एवं थानों पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी के प्रति व कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला आरक्षी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए, महिला हेल्प डेस्क के संबंध में कार्यों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी नरेन्द्र प्रताप राय सजग दिखे और पुलिस अधीक्षक के खातिरदारी में लगे रहे।

72680cookie-checkपुलिस अधीक्षक ने किया बघौचघाट थाने का औचक निरीक्षण-