पथरदेवा के मेंदीपट्टी ग्राम सभा में विकास जोरो पर -डॉ कमरे आलम
समाचार प्रतिनिधि से हो रही वार्ता की छाया प्रति
अमिट रेखा बघौचघाट देवरिया। जनपद देवरिया के विकास खण्ड पथरदेवा के अंतर्गत ग्राम सभा मेदीपट्टी निवासी व पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डाक्टर कमरे आलम ने कहा कि ग्राम सभा मेदीपट्टी में इन दिनों विकास कार्य वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव के द्वारा तेजी से देखा जा रहा है। एक वार्ता के दौरान पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डाक्टर कमरे आलम ने कहा कि हम भी ग्राम प्रधान का कार्य भाल सम्भाले है। तथा जो बजट आया उसी बजट में समस्त कार्य किये है। परन्तु आज के वर्त्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा सरकारी बजट के साथ ही साथ निजी बजट को भी विकास कार्यो में लगाए जा रहे है। आगे कहा जो विकास का कार्य अभी अपूर्ण देखा जा रहा है उसे एक दिन में सम्पूर्ण कराना किसी ग्राम प्रधान के बस की बात नही है। गाव की जनता सब्र करे समय के साथ प्रत्येक विकास कार्य को पूर्ण कराने की जिमेदारी प्रत्येक ग्राम प्रधान की होती आ रही है मुझे आशा है कि जो भी बचे विकास कार्य शेष रह गए है उसको धीरे धीरे पूर्ण कराने का कार्य वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव के द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण जनता को वर्तमान ग्राम प्रधान को समय देने की जरूरत है एवम एक साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है।
More Stories
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर