नेता रबुद्दीन के भाई चारे से मिलती है सिख
अमिट रेखा बघौचघाट देवरिया।। विधानसभा पथरदेवा निवासी व सपा के वरिष्ट नेता की चर्चा जिला सहित प्रदेश भर में होती आ रही है। नेता रबुद्दीन शासन सत्ता से अगल हटकर ग्रामीणों के साथ व्यक्तिगत व्यवहार करते आ रहे है। किसी भी मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए उन की समस्या का हल खोज निकाल कर आपसी प्रेम व भाई चारे का व्यवहार प्रदर्शित कर गाव और समाज के बीच सुर्खियां बटोर लेते है। जिसकी चर्चा आये दिन सुनने को मिल जाती है। शासन सत्ता में न रहकर भी नेता रबुद्दीन अपने व्यवहार के चलते फसे कार्यो को भी सहजता से निपटारा कर समाज के दिलो पर राज करते आ रहे है। एक वार्ता के दौरान चर्चित नेता रबुद्दीन ने कहा कि विपक्ष पार्टिया भले ही वोट बैंक के चक्कर मे भले जनता को लड़ाई के मोड़ पर ला दे पर हमने शौहर्द और प्रेम बनाना सीखा है।
Online news
More Stories
रात्रि सड़क गस्त पर निकले थाना प्रभारी से क्षेत्र में दिखा शान्ति का माहौल , मार्च के दौरान थानेदार दी चेतावनी
सोसाल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दहशत फैलाने वाले युवक को तरकुलवा थाना ने किया गिरफ्तार
युवक की मौत को लेकर पुलिस ने किया पर्दाफाश