अमिट रेखा ब्यूरो रिपोर्ट ताहिर हुसैन
हरदोई:
परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, परिवहन के अस्तित्व को खत्म करने तथा प्राइवेट वाहनों को परमिट देने पर की नारेबाजी, प्राइवेट वाहनों को बस अड्डे से अनुमन्य किए जाने पर हुए मुखर, संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने की शासन से मांग की, शासन -जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, क्षेत्रीय मंत्री आरके मिश्रा के नेतृत्व में की नारेबाजी, रोडवेज बस अड्डे पर कर्मचारी सुबह 10 बजे से ही करते रहे प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए सात सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपा, मांग ना पूरी होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी.
207700cookie-checkपरिवहन कर्मचारियों ने प्राइवेट वाहनों को बढ़ावा देने पर किया प्रदर्शन
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा