प्रधुम्न यादव आरटीआई एक्टिविस्ट ने लेखपाल के विरुद्ध किया 1076 पर सिकाय
अमिट रेखा तहसील प्रभारी
देवरिया । भटनी थाना क्षेत्र के महुरांव निवासी प्रद्युमन कुमार यादव के द्वारा लोक सम्पति की नकल नही मिलने पर लेखपाल के विरुध आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 1076 पर शिकायत किया है। बता दे कि प्रद्युमन यादव एक आरटीआई एक्टिविस्ट व पत्रकार भी है इनके द्वारा शुक्रवार को अपने गांव के लेखपाल अमरेश रंजन से अपने ही गांव की एक नवीन परती आ.नं. 539 रकबा 0.0730 हे. की खसरा का नकल मांगे लेकिन लेखपाल अमरेश रंजन ने खसरा देने से मना कर दिये। और बोले कि आपको नवीन परती का खसरा नही दिया जा सकता है। जबकि नियमानुसार लोक सम्पति का नकल लेने का सबका अधिकार है। लेखपाल अमरेश रंजन के द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का सही ठंग से निर्वाहन न कर भ्रष्टाचार का संरक्षण दिया गया है। जिस बावत इनके द्वारा आईजीआरएस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत कर कानुनी कार्यवाही करते हुए नकल उपलब्ध कराने की मांग किया गया है।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत