बेकाबू हाथी पकडा गया लोगो के मन से भय हुआ समाप्
अमिट रेखा दिनेश गुप्ता/तहसील प्रभारी देवरिया
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में हाथी मिला जो खेतों के भीतर घूम रहा था, कुछ स्थानीय लोग कह रहे है कि हाथी ठीक है, वहीं कुछ कह रहे हैं कि हाथी बेकाबू है । खैर हाथी की एक्टिविटी देखकर हर लोग असमंजस में हैं कि वास्तविकता क्या है । हाथी को काबू करने के लिए उसके शरीर पर कई बार भाला मारा गया ताकि वह बैठ सके और उसे नियंत्रण में लाया जा सके परंतु हाथी अभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है । महावत के काबू से बाहर हाथी देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के जिगनी गांव के पास खेतों में पहुंच गया। हाथी को इलाके में घूमते देख ग्रामीण दहशत में आ गए। पुलिस, वन विभाग इलाके के कई मोर्चे हाथी को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बहुत प्रयास करने के बाद हाथी को पकड़ा गया।भाटप्राणी क्षेत्र के भंगरी बाजार निवासी गुलाब शाही के पालतू हाथी को महूतरूख अंसारी उसके गांव रुदरपुर ले गए। वापस जाते समय जिगनी गांव के पास हाथी भागने लगा। जब महावत ने हाथी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह उसे नीचे फेंक कर खेतों में भाग गया। पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर हाथी को पकड़ने के लिए प्रशासन की ओर से विशेषज्ञों को बुलाया गया था ।
More Stories
मै तो चाऊमीन खिला रहा था,दुल्हन का आशिक लेकर हुवा फरार मै क्या करू !
कार ने मारी बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर अब्दुल मजीद घायल
नेपाल जाने को तैयार ट्रक बना आग का गोला, नमक सहित जलकर राख