September 12, 2024

प्रधानमंत्री का संकल्प 5 वर्षो तक फ्री राशन – कृषि मंत्री

Spread the love

प्रधानमंत्री का संकल्प 5 वर्षो तक गरीबो को फ्री राशन – कृषि मंत्री

तरकुलवा के बंजरिया में पहुचे कृषि मंत्री किया अवलोकन

अमिट रेखा ब्यूरो, देवरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन की है। इसीक्रम में विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के ग्राम बंजरिया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया उन्होंने एक साल से डेढ़ साल तक के बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार पूरा किया तथा इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाई एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभार्थी कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
श्री मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में बिजली, पानी, आयुष्मान कार्ड, फ्री गैस सिलेंडर , और गरीबो को फ्री राशन देने का कार्य हो रहा है जो कोई सरकार नही देगी। उन्होंने कहा की अगले 5 वर्षो तक फ्री राशन दी जाएगी यह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है नरेंद्र मोदी का संकल्प है। कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, पथरदेवा मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह , तरकुलवा ब्लॉक प्रमुख रामाशीष गुप्ता, भाजपा नेता डॉ जितेन्द्र प्रताप राव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता अंबुज शाही, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय शाही इत्यादि वरिष्ठ नेता ग्रामीण व बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।

152110cookie-checkप्रधानमंत्री का संकल्प 5 वर्षो तक फ्री राशन – कृषि मंत्री