November 24, 2024

प्रधान के उत्पीड़न से सदमे मे आया अधेड़ की मौत

Spread the love

प्रधान के उत्पीड़न से सदमे मे आया अधेड़ की मौत

अमिट रेखा / पकड़ियार बाजार , कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के दुबौली गांव मे प्रधान के उत्पीड़न के चलते एक अधेड़ का सदमे मे आने से हालत गंभीर हो गई, इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई,गुस्साए परिजन प्रधान सहित नव लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर शव को शुक्रवार सुबह दरवाजे पर रखकर धरने पर बैठ गए,पुलिस द्वारा समझाबुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना के दुबौली गांव निवासी राम औतार चौहान के अर्जुन,शम्भू,रोहित तीन पुत्र है।जिसमे अर्जुन की मौत सन 1996 मे हो चुकी है,जिसके बाद राम औतार द्वारा बडे पुत्र की पुत्री राजकली व छोटे पुत्र की
पत्नि गमली के नाम से कुछ भूमि को बैनामा करने के साथ शम्भू को भूमि से बेदखल कर दिया गया है।जिसको लेकर शम्भू व उनके पिता के बीच कुछ माह से विवाद चलता चला रहा था।उक्त भूमि की मिलजुमला नम्बर मे हिस्से को लेकर पटिदार गेना व जोगिंदर से भी विवाद एक माह से चल रहा था।शम्भू द्वारा इस समस्या का निस्तारण के लिए राजस्व व हल्का पुलिस के पास दर्जनो बार
शिकायत किया गया लेकिन किसी ने भी इसका संज्ञान ले निस्तारण करना उचित नही समझा।आरोप है की गुरुवार को विवादित भूमि पर प्रधान के कहने पर पट्टिदारो द्वारा दिवार चलाया जा रहा था।जिसकी शिकायत हल्का राजस्व कर्मियो से किया लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।
देर शाम को प्रधान व उक्त पटिदारो द्वारा गाली गलौज देने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई।जिसके बाद शम्भू अचानक घबरा कर भूमि पर गिर गए और परिजन जिला अस्पताल ले गए।जहां इलाज चलने के दौरान शुक्रवार भोर मे हालत बिगड़ने लगी तो डाक्टरो ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते समय शम्भू ने रास्ते मे दम तोड़ दिया।परिजन शव को घर लाकर दरवाजे पर रखकर धरने पर बैठ गए और प्रधान सहित नव लोगो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय अपने एसाआई उमेश यादव,दीपक सिंह,विनायक सिंह,हेडकस्टेबल अखिलेश यादव,मानवेंद्र सिंह,सोनू कुमार,विनोद कुमार आदि के साथ मौके पर पहुच गए और परिजनों समझाने बुझाने लगे,दोपहर बाद प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय के निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन माने,पुलिस शव को कब्जा मे लेने के साथ पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध प्रभारी निरीक्षक ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

120540cookie-checkप्रधान के उत्पीड़न से सदमे मे आया अधेड़ की मौत