September 7, 2024

प्रभारी मंत्री पथरदेवा एवं तरकुलवां विकास खंड में आयोजित विविध कार्यक्रमों में किये प्रतिभाग

Spread the love

ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की, की समीक्षा

योजनाओं को पूरी तत्परता व सक्रियता से जरुरतमंदो तक पारदर्शिता के साथ पहुॅचाये जाने का दिया निर्देश

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/चाबी किये प्रदान

विकास खंड तरकुलवा के मुख्य भवन का कायाकल्प/सुन्द्रीकरण कार्य का शिलालेख अनावरण के साथ प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पण

देवरिया (ब्यूरो) 24 जून।

उद्यान राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने ब्लाक स्तरीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कहा है कि जनहित में संचालित योजनाओं में पारदर्शिता आवश्यक है तथा उसे जरुरतमंदों तक प्राथमिकता के साथ पहुॅचायें। अधिकारी स्वयं क्षेत्रों में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन व लोगो तक पहुॅचने की जांच पडताल स्वयं करते हुए यह सुनिश्चित करें कि योजनायें बिना भेदभाव, पारदर्शी तरीके से जरुरतमंदों तक पहुॅच रही है, इसमें ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी अहम है। उन्होने विकास खंड तरकुलवा के मुख्य भवन के कायाकल्प/सुन्द्रीकरण कार्य का शिलालेख अनावरण के साथ लोकार्पण भी किया।

    प्रभारी मंत्री श्री चौहान विकास खंड *पथरदेवा* एवं तरकुलवां में आयोजित कार्यक्रमों में सिरकत करते हुए विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुॅचाने का कार्य कर रही है। उसे लोगो तक पहुॅचाने का माध्यम ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी है, इस लिये वे योजनाओं में तीव्रता व पारदर्शिता के  साथ ही उसे गति दें। उन्होने वृक्षारोपण के लक्ष्यों की भी पूर्ति किये जाने का निर्देश दिया। वैक्सीनेशन के लिये लोगो को जागरुक किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन ही कोविड से बचाव का महत्वपूर्ण उपाय है। इस लिये लोग जागरुक हो और वैक्सीनेशन अवश्य ही करायें। उन्होने कहा कि कोविड काल से विकास कार्यो से निरंतरता प्रभावित हुई है। अब उसमें गति लाये जाने की जरुरत है और पात्रों तक संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को उन तक पहुॅचाये जाने के लिये सभी अधिकारी/कर्मचारी पूरी तत्परता व निष्ठा से कार्य करें।
    प्रभारी मंत्री *पथरदेवा* विकास खंड के सभागार में समीक्षा के दौरान आजीविका मिशन के तहत अधिक से अधिक  समूह गठन किये जाने एवं समूहों की क्रियाकलापों को और सक्रिय किये जाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री  एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को एक जगह बुलाकर समूह में स्वीकृति पत्र दिये जाने को कहा, इससे योजनाओं में पारदर्शिता का भाव विकसित होगा। शौचालय प्रयोग किये जाने का भी अनुश्रवण किये जाने तथा सामुदायिक शौचालय के देख रेख हेतु स्वयं सहायता समूहो को बुला कर उन्हे प्रशिक्षित किये जाने को निर्देश दिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी को गांवो में जा कर बच्चों को दिये जाने वाले राशन का भी निरीक्षण किये जाने का निर्देश दिया।
    समीक्षा में यह पाया गया कि *पथरदेवा* ब्लाक अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-21 में 480 का लक्ष्य निर्धारित रहा है जिसके सापेक्ष 479 स्वीकृत किये गये, 474 को प्रथम, 439 को सेकेन्ड तथा 167 को तृतीय किश्त की धनराशि दी जा चुकी है। 107 आवास इस योजना के तहत पूर्ण किये जा चुके है। वर्तमान वर्ष के 58 लक्ष्य निर्धारित है, 47 स्वीकृत कर लिये गये है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12800 शौचालय बनाये जा चुके है। एलओवी के तहत 4930 एवं एनएलओवी के अन्तर्गत 1235 शौचालय बनाये जा चुके है। फेज 2 के लिये इस ब्लाक अन्तर्गत 441 का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस ब्लाक अन्तर्गत 3090 इंडिया मार्का हैण्ड पम्प स्थापित है। वृद्धावस्था पेशन के 8332, निराश्रित महिला पेशन के 3345 तथा दिव्यांग पेंशन 1671 लाभार्थी इस विकास खंड अन्तर्गत है।
   इस ब्लाक अन्तर्गत अब तक 45 वर्ष से ऊपर तक के 10820 प्रथम डोज, 2538 द्वितीय डोज तथा 18 से 45 वर्ष तक के 1840 लोगो ने प्रथम डोज का टीका लगवा लिया है। अब तक कुल 15206 लोगो का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।  प्रभारी चिकित्साधिकारी को वैक्सीनेशन कार्य में और तेजी लाये जलाने का निर्देश दिया।  गेहूॅ क्रय की समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि 7 समितिया है जो सभी सक्रिय है। मंत्री जी द्वारा यह पूछा गया कि अब कितने कृषक गेहूॅ बिक्रय के लिये रह गये है, इस पर एडीओ सहकारिया द्वारा बताया गया कि आने वाले सभी कृषको का गेहूॅ खरीदा गया है।
   प्रभारी मंत्री ने *पथरदेवा* विकास खंड के आयोजित कार्यक्रम में 3 स्वयं सहायता समूहो ंको सामुदायिक शौचालय की चाबी प्रदान की जिसमें विष्णु स्वयं सहायता समूह के सदस्या संगिता देवी, डा कलाम स्वयं सहायता समूह की श्रीमति अजमूल, भारतीय स्वयं सहायत समूह की सुनीता देवी चाबी प्राप्त करने सम्मिलित रहे। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना की आवास की स्वीकृति प्रमाण पत्र मंजू देवी एवं संगिता देवी को प्रदान किया गया वहीं कोविड निगरानी समिति के 5 सदस्यो को कोविड मेडिकल की 10-10 किट भी उनके द्वारा दिया गया। पाने वालो में उषा देवी, सरिता देवी, बिन्दमाला, बिन्दू देवी व सुनीता देवी सम्मिलित रहे। इस अवसर पर बाल विकास योजना द्वारा संचालित वजन दिवस के अंतिम दिन 2 बच्चो का वजन भी कराया गया जो स्वस्थ पाये गये।  
   तरकुलवा विकास खंड में सामुदायिक शौचालय 3 सहायता समूहो को हैण्डओवर करते हुए उन्हे चाबी मंत्री जी द्वारा दी गयी। प्रधानमंत्री आवास के 3 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा निर्मित इस योजना के दो आवासो की चाबी लाभार्थियों को दी गयी। आयुष्मान कार्ड भी दो लाभार्थियों को प्रदान किया गया।
  बाल विकास परियोजना की संचालित योजना के तहत 5 गर्भवती महिलाओं को राशन एवं 3 से 5 वर्ष के दो बच्चो में राशन तथा एक कुपोषित बच्चे को राशन किट प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रदान किया गया।
   इस अवसर पर एएसडीएम लल्लन राम, ब्लाक प्रमुख सुब्रत शाही, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, खंड विकास अधिकारी आलोक सिंह, अजय शाही, सत्येन्द्र मणि, सीडीपीओ, आपूर्ति, पीडब्लूडी सहित आदि विभागो के अधिकारी, कर्मचारी व भाजपा के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
66460cookie-checkप्रभारी मंत्री पथरदेवा एवं तरकुलवां विकास खंड में आयोजित विविध कार्यक्रमों में किये प्रतिभाग