पंचायत सहायक सत्यापन के दौरान भटनी ब्लाक पर हुआ था हंगाम
अमिट रेखा तहसील प्रभारी
देवरिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी विकास खण्ड कार्यालय पर शुक्रवार को छूटे हुए पंचायत सहायक आवेदकों का सत्यापन किया जा रहा था। सत्यापन के दौरान कार्यालय पहुंचे ब्लाक प्रमुख पति बिफर गए। गेट पर लगी भीड़ को देखते हुए ब्लाक प्रमुखपति नाराजगी जाहिर करने लगे। इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों से विवाद हो गया। मामला तूल पकड़ने लगा तो मौक पर पुलिस भी पहुंच गयी। ब्लाक प्रमुखपति का कहना था कि यहां अनावश्यक भीड़ के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही थी।पंचायत सहायक भर्ती में ग्राम पंचायत स्तर से चयनित प्रथम तथा द्वितीय आवेदकों के अंकपत्र आदि का सत्यापन गुरुवार को शुरु हुआ। देर रात तक सत्यापन पूर्ण न होने पर महिलाओं को देखते हुए अधिकारियों ने अगले दिन शुक्रवार को छूटे हुए का सत्यापन कराने का निर्णय लिया। शुक्रवार ब्लाक प्रमुख पति अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो प्रमुख पति रमाशंकर यादव उतरते ही आगबबूला होकर वहां हंगामा करने लगे। इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों से विवाद शुरु हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्लाक गेट पर खड़े लोगों को हटाकर मामला शान्त कराया। इस संबंध में निरीक्षक श्याम सुन्दर तिवारी ने बताया कि नोंकझोंक हुई थी। मामला शान्त कराया गया।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत