December 23, 2024

नवीन कुमार बने फरेंदा के नए उप जिलाधिकारी

Spread the love

नवीन कुमार बने फरेंदा के नए उप जिलाधिकारी

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज। जिलाधिकारी महाराजगंज ने जनपद में शासकीय व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए जाने की दृष्टिकोण से अपर उपजिलाधिकारी सदर महाराजगंज नवीन कुमार को उपजिलाधिकारी फरेंदा के पद पर नवीन तैनाती दी है। अपने विशेष कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले नए उप जिलाधिकारी नवीन कुमार से फरेंदावासियों को काफी उम्मीद है। कयास लगाया जा रहा है कि नए उप जिलाधिकारी भूमि संबंधी विवादों का निपटारा व सरकार की मनसा के अनुरूप सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमण से कब्जा मुक्त कराना प्राथमिकता होगी।

154190cookie-checkनवीन कुमार बने फरेंदा के नए उप जिलाधिकारी