नवीन कुमार बने फरेंदा के नए उप जिलाधिकारी
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज। जिलाधिकारी महाराजगंज ने जनपद में शासकीय व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए जाने की दृष्टिकोण से अपर उपजिलाधिकारी सदर महाराजगंज नवीन कुमार को उपजिलाधिकारी फरेंदा के पद पर नवीन तैनाती दी है। अपने विशेष कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले नए उप जिलाधिकारी नवीन कुमार से फरेंदावासियों को काफी उम्मीद है। कयास लगाया जा रहा है कि नए उप जिलाधिकारी भूमि संबंधी विवादों का निपटारा व सरकार की मनसा के अनुरूप सरकारी जमीन को अवैध अतिक्रमण से कब्जा मुक्त कराना प्राथमिकता होगी।
1541900cookie-checkनवीन कुमार बने फरेंदा के नए उप जिलाधिकारी
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत