January 14, 2025

जिला पंचायत से स्थापित जिम का हुआ शुभारंभ, ग्रामीणों में हर्ष

Spread the love

 

सद्दाम हुसैन गुरवालिया

तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के बहुरिया टोला के हनुमान सरोवर तट व सीताराम चौराहा स्थित खेल मैदान में जिला पंचायत द्वारा स्थापित दो ओपेन जिम को गुरुवार को ग्रामीणों के लिए आरंभ करा दिया गया। इससे ग्रामीणों में खुशी का संचार है।

समाजसेवी श्यामसुंदर जायसवाल के प्रयास से जिला पंचायत की खेल नीति के अंतर्गत उक्त ओपेन जिम की स्थापना कराई गई है। जिम के शुभारंभ के अवसर पर

श्री जायसवाल कहा कि सरकार की खेलो इंडिया की नीति खेल प्रतिभाओं को तराशने में कारगर साबित हो रही है। वर्तमान समय में शहरों व नगरों में जिम की सहूलियत तो है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को जिम की काफी जरूरत है। इस जिम में जिस तरह का सामान है, उससे युवाओं को व्यायाम करने में काफी मदद मिलेगी। आम आदमी, बूढ़े बच्चे व महिलाएं भी यहां नि:शुल्क कसरत कर अपने शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल गोंड, प्रधान अशोक पाल, वीरेंद्र प्रसाद, राजू जायसवाल, मनोज पटेल, जयप्रकाश जायसवाल, अमरजीत जायसवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, कृष्णा जायसवाल आदि मौजूद रहे।

154130cookie-checkजिला पंचायत से स्थापित जिम का हुआ शुभारंभ, ग्रामीणों में हर्ष