December 22, 2024

नोनापार (फुलवरिया) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया भाटपाररानी

Spread the love

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता

भटनी देवरिया जिला पंचायत भटनी दक्षिणी वार्ड नम्बर 51 के ग्रामसभा भरहे चौरा में श्री बाल क्रिकेट प्रतियोगिता क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सेमीफाइनल भाटपार रानी वनाम फुलवरिया के बीच खेला गया जिसमें फुलवरिया को हराकर भाटपाररानी ने फाइनल में प्रवेश किया कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला पंचायत भटनी दक्षिणी वार्ड नंबर 51 से सदस्य पद के प्रत्याशी व हिंदू युवा वाहिनी तहसील संगठन महामंत्री टार्जन यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिला पंचायत प्रत्याशी टार्जन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को व भरहे चौरा के बाल कमेटी प्रतियोगिता क्लब को स्वागत अभिनंदन व धन्यवाद दिया जिला पंचायत प्रत्याशी टार्जन यादव ने दोनों टीमों का हौसला बढ़ाया भरहे चौरा व दोनों टीमों के खिलाड़ी व सभी दर्शकों से टार्जन यादव ने अपील किया कि आप लोग अपने सभी शुभचिंतक बंधुओं से अपील कीजिए जिला पंचायत भटनी दक्षिणी वार्ड नंबर 51 में टार्जन यादव को सपोर्ट करें तहसील संगठन महामंत्री जिला पंचायत भटनी दक्षिणी वार्ड नंबर 51 के प्रत्याशी टार्जन यादव ने बताया कि आपकी मजबूती ही हमारी मजबूती है व हमारी मजबूती ही आप सभी नौजवानों की मजबूती है जैसे आज तक आपके बीच सक्रिय रहे हैं वैसे ही चुनाव जीतने के बाद भी सक्रिय रहेंगे
कार्यक्रम का आयोजन त्रिपुरारी शाह सिंटू पटेल अभिषेक पटेल अमित पटेल अनीस पटेल प्रिंस पटेल मुन्ना मर्या पाई यादव प्रिंस पटेल मुन्ना मौर्य हेमंत पटेल रजनीश पटेल अमित कुशवाहा प्रिंस पटेल अजीत पटेल अमित कुशवाहा मकसूदन पटेल मुख्य अतिथि के साथ चलकर आए दुर्गेश साहनी बृजेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहें।

46170cookie-checkनोनापार (फुलवरिया) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया भाटपाररानी