October 18, 2024

नम आंखों से हुई शिक्षको की विदाई, विदाई समारोह कार्यक्रम में बताया गया शिक्षा का महत्व

Spread the love

नम आंखों से हुई शिक्षको की विदाई, विदाई समारोह कार्यक्रम में बताया गया शिक्षा का महत्व

सेवा निवृत्त शिक्षकों को दी गयी भावभीनी विदाई

अमिट रेखा बघौचघाट देवरिया।।पथरदेवा स्थित मदरसा इस्लामिया महुआरी के प्रांगण में मदरसे का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों एवम शिक्षणेत्तर कर्मचारीओ का सम्मान कर उन्हें भाव भीनी विदाई दी गयी।कार्यक्रम में उपस्थित वतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज अग्रवाल ने कहा कि आज मदरसो में आधुनिक शिक्षा दी जा रही है जिससे मदरसे के छात्र उच्चशिक्षा में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहें है।
कार्यक्रम का आगाज कुरान की तिलावत से की गयी।उसके बाद छात्रों ने अनपढ़ बेटा नामक एकांकी प्रस्तुत कर अशिक्षा के अभिशाप को रेखांकित किया।छात्राओं ने इस्लामिक तहजीब गीत गाकर मुस्लिम तहजीब से सबको रूबरू कराया।इस अवसर पर रिटायर्ड शिक्षक अलाउद्दीन खान,गफ्फार,अशरफ अंसारी,शतुल्लाह अंसारी,शायदा खातून, अतहर हुसेन,खौरुंन निशा,सिताबी खातून,आदि को सेवानिवृति के बाद भाव भीनी विदाई दी गयी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमारूद्दीन,वसीउल्लाह सिद्दीकी,हसानुल्लाह,अख्तर हुसेन,अताउल्लाह,सगीर अहमद,हाफिज रुस्तम,मजहर हुसेन,फखरेआलंम,वारिस अली,इरफान आदि लोग उपस्थित रहे।

129380cookie-checkनम आंखों से हुई शिक्षको की विदाई, विदाई समारोह कार्यक्रम में बताया गया शिक्षा का महत्व