December 22, 2024

निचलौल युवा उद्योग व्यपार प्रतिनिधि मण्डल का गठन हुआ
मुकेश कसौधन नगर अध्यक्ष हुए

Spread the love

अखिलेश शर्मा तहसील प्रभारी फरेंदा

महराजगंज जनपद के निचलौल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले निचलौल में एक नये संगठन उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार कमेटी का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन – वन्दन से की गई।मौजूद सभी पदाधिकारी माला पहनाकर एक दूसरे का स्वागत व अभिवादन किये। सीताराम अग्रहरी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रान्तीय संयुक्त महामंत्री ने अपने विचारों से सभी को अवगत कराते हुए युवा जोश की ताक़त को निखारने का काम किया हैं तो वही संतोष अग्रहरी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष महराजगंज
व सुधीर अग्रहरी महराजगंज सदर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल नगर अध्यक्ष ने व्यपारियों को एकता के सूत्र में पिरोने की बात की।निचलौल नगर अध्यक्ष
दुर्गा प्रसाद अग्रहरी ने बताया कि
हमारे राजनीतिक दल भले ही अलग अलग हो लेकिन जहाँ व्यपारियों के पीड़ा की बात आएगी वहां हम सब एक व्यापारी बन कर ही साथ खड़ा रहेंगे। व्यपारियों पर हो रहे उत्पीड़न को देखते हुए ही युवा उद्योग कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मुकेश कसौधन को उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल नगर अध्यक्ष निचलौल, कन्हैया अग्रवाल, रामेंद्र सिंह व अनुराग को नगर उपाध्यक्ष, घनश्याम अग्रहरी को नगर महामंत्री, राजेश, विनोद, नितीश व विनय को नगर मंत्री, आलोक सरावगी को कोषाध्यक्ष व धीरज कुमार वर्मा को मीडिया प्रभारी, दुर्गा अग्रहरी,श्री चंद्र वर्मा, गोरख अग्रहरी व पारस नाथ जायसवाल को संरक्षक चुना गया।
इस दौरान शंभूलाल वर्मा,अयूब खां, महेश कसौधन, दिनेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहें।

24850cookie-checkनिचलौल युवा उद्योग व्यपार प्रतिनिधि मण्डल का गठन हुआ
मुकेश कसौधन नगर अध्यक्ष हुए