July 26, 2024

नए साल पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों की खैर नहीं : रत्नेश सिंह

Spread the love

पुलिस की 34 टीमें गोरखनाथ और शाहपुर थाना क्षेत्र में रहेगी भ्रमणशील व्यक्तियों पर रहेगी पैनी नज़र– सीओ गोरखनाथ/अपराध

अमिट रेखा गोरखपुर
सत्य प्रकाश यादव

गोरखपुर। नए साल 2021 के आगाज और मकरसंक्रांति मेला शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे है ऐसे में नए साल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाने के लिए क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/अपराध रत्नेश सिंह ने पूरी कार्ययोजना तैयार कर लिया है गोरखनाथ और शाहपुर थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर के क्षेत्राधिकार ने बाजार भीड़ भाड़ पार्को आदि स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के जवानों तैनाती का निर्देश दिया है सीओ रत्नेश सिंह ने बताया है कि पुलिस को निर्देशित किया गया है कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी और सक्रियता के साथ मुस्तैद रहेंगे रात और दिन की गश्त तेज़ कर दे नए साल पर अक्सर देखने मे आता है कि बाइकर्स गैंग सड़को पर स्टंट करते हुए नज़र आते है ऐसे लोगो पर शिकंजा कसने के लिए उन सड़को को भी चिन्हित कर लिया गया है और वहा पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी स्टंट करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी नए साल पर सड़को पर जो लोग हुड़दंग करते है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शेरनी दस्ता और एन्टी रोमियो स्क्वायड को भी निर्देशित किया गया है की वो हर एक गतिविधियों पर नज़र बनाये रखे सादे वर्दी में भी बाज़ारो भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे हर एक व्यक्तियों पर नज़र रखेगे क्षेत्राधिकारी ने बताया है कि शाहपुर और गोरखनाथ थाना पर एक विशेष टीम बनाई गई है जो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक क्षेत्रों में गस्त करेगी गोरखनाथ थाना पर 14 और शाहपुर थाना पर 20 टीम बनी है ठंड बढ़ रही है और रात को कोहरा भी हो राह है ऐसे में चोर उचक्के गिरोह सक्रिय हो जाते है चोरी की वारदात को रोकने के लिए इस टीम को प्रशिक्षण दिया गया है इनके हाथों में टॉर्च डंडा होगा ये सभी टीम के पुलिस कर्मी जब रात में गश्त पर होंगे तो हर आने जाने वालों पर नज़र रखेगे साथ ही संदिग्धों से रात में निकलने का कारण भी जानेंगे संतुष्ट जवाब मिलने पर ही उनको जाने दिया जाएगा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/अपराध रत्नेश सिंह ने सभी से अपील किया है कि शांतिपूर्ण तरीके और कोविड का पालन करते हुए ही नए साल को मनाए किसी भी तरह की हुड़दंग नही करेगे शराब पीकर वाहनो को नही चलाएंगे खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

15950cookie-checkनए साल पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों की खैर नहीं : रत्नेश सिंह