अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव
ब्यूरो गोरखपुर – गोरखपुर में कोविड-19 के बीच ही नए साल के जश्न की तैयारी जोरों पर है। लोग अपने-अपने तरीके से जश्न मनाने की तैयारी में हैं तो पुलिस ने भी सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। सड़कों पर निकलने वालों को सुरक्षा दी जाएगी तो हुड़दंग करने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी एडीजी दावा शेरपा ने इसे लेकर जोन के सभी एसएसपी, एसपी को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में बिना अनुमति के जश्न ना होने पाए और सड़कों पर खुले में जश्न मनाते कोई मिले तो कार्रवाई की जाए। सड़कों पर शराब के नशे में मिलने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, नए साल के जश्न में अक्सर देखा जाता है कि नवयुवक शराब के नशे में कार, बाइक से सड़कों पर हुड़दंग करते है जिससे परिवार या दोस्तों के साथ निकले लोग असहज महसूस करते है। इसका पुलिस खासा ध्यान देगी। सुबह में भी घूमने वाले सभी जगहों पर पुलिस का पहरा होगा। बिना वर्दी में पुलिस वाले मौजूद होंगे ताकि महिलाओं के साथ छेड़खानी, छीनैती जैसी घटना ना होने पाए। क्योंकि जश्न की शुरुआत ही आधी रात से होती है इस वजह से पुलिस की ड्यूटी भी उसी हिसाब से लगाए जाने को कहा गया है। एडीजी दावा शेरपा ने बताया कि सभी एसपी को पत्र लिख दिया गया है कि वह अपने अपने जिले में इसकी तैयारी पूरी कर लें। सुरक्षा में कही चूक नहीं होनी चाहिए तो हुड़दंग करने की किसी को छूट नहीं मिलेगी। जो नियम कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं नए साल की खुशी में परिवार, दोस्तों के साथ जश्न मनाने, घूमने-फिरने निकलने वालों को पुलिस सुरक्षा देगी। शहर के सभी मॉल, प्रमुख बाजार, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस का पहरा रहेगा। वहीं शराब के नशे में या फिर सड़कों पर हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी भी की गई है। शराब पीकर लोग सड़कों पर ना घूमे इसके लिए जगह-जगह पुलिस चेकिंग भी करेगी। नियम तोड़ने पर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है
More Stories
मैजिक पलटने से वाहन चालक समेत दो नर्तकियां घायल
महिला सुरक्षा टीम ने जीनियस पब्लिक स्कूल सिधुआँ स्थान में छात्राऔ को महिला सुरक्षा के बारे में किया जागरूक
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाते राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी कार्यकर्ता