December 22, 2024

मुख्यमंत्री द्वारा वृद्धावस्था पेंशन वितरण कार्यक्रम लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न

Spread the love

अमिट रेखा निखिल कुमार/ स्वतंत्र कसया कुशीनगर

  1. 77 लाख लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन हस्तांतरण के द्वारा ₹836.55 करोड़ भेजे गए।
    इस क्रम में मुख्यमंत्री ने कई जनपदों के लाभार्थियों से संवाद भी स्थापित किए। इसमें महाराजगंज, हाथरस, सोनभद्र, सुल्तानपुर, चित्रकूट प्रमुख थे मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद में अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी पूछा तथा उन जनपदों में जहाँ लाभार्थियों के द्वारा कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत पर संबंधित जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने सभी लोगों के लिए लाभ की योजनाओं को समय-समय पर जारी किया है। कोरोना काल की चुनौती में जीवन एवं जीविका को बचाना सरकार का उद्देश्य रहा है। इस क्रम में प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के सहयोग से कई योजनाओं को प्रदेश में लागू किया, जिसमें पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन की व्यवस्था है। ये योजनाएं सरकार की मंशा को स्पष्ट करती है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में 42 लाख गरीबों को आवास, 02 करोड़ से अधिक लोगों के शौचालय, 01 करोड़ 38 लाख को नि:शुल्क बिजली, 01 करोड़47 लाख लोगों को रसोई गैस कनेक्शन, गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुदान, स्वास्थ्य बीमा का कवर, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत इन सभी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा है।उन्होंने अंत में लाभार्थियों को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।जनपद कुशीनगर से एन आई सी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने उपस्थित 10 लाभार्थियों से बातचीत की इनमें से 5 लाभार्थियों को पूर्व से पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था तथा अन्य पांच नवीन लाभार्थी थे, जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन दिया जा रहा है जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थियों से बात की व उनसे पूछा कि क्या उन्हें राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड ,शौचालय, पक्का मकान या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? इस संदर्भ में जिन लाभार्थियों को सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश दिया तथा अधिकारियों को इस संदर्भ में रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा।इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण तथा जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार उपस्थित थे।
92440cookie-checkमुख्यमंत्री द्वारा वृद्धावस्था पेंशन वितरण कार्यक्रम लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न