AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

मतलब के लिए पार्टी के साथ है एक युवक- पार्टी का नाम कर रहा बदनाम,देता फिरता है धमिकिया-

Spread the love

मतलब के लिए पार्टी के साथ है एक युवक-
पार्टी का नाम कर रहा बदनाम,देता फिरता है धमिकिया

देवरिया, ब्यूरो रिपोर्ट-
विकास खण्ड पथरदेवा क्षेत्र में एक युवक लकड़ी का व्यापार करता है। सूत्रों का कहना है कि युवक अपने को एक नामी पार्टी का नेता कहता है। पार्टी समेत वन विभाग के आखो में धूल झोकर हरे – भरे पेड़ो को वर्षो से कटवाने का कार्य करता है। कुछ दिन पहले वन विभाग के द्वारा युवक को पकड़े जाने की खबर चर्चा में आई थी। लेंन देंन और अपने पार्टी का धोबस दिखाते हुए युवक अपने को थाने से बचाने का कार्य किया। गुमान इतनी अब बढ़ गई है कि अपने ही पार्टी के लोगो को अब किसी भी मामले में धमिकिया दे रहा है। युवक की छबि इतनी भी बड़ी नही है कि उसके कहने पर सौ लोग इकट्ठा हो सके एवं पार्टी की बातों को सुन सके, सूत्र बताते है कि एक मात्र पार्टी के आड़ में बिना लाइसेंस दुकान वन विभाग व थानो से आँख मिचौली खेलने का कार्य कर रहा है और पार्टी समझ रही है कि इसके कार्यो से जनता खुश है। युवक कहता फिरता है कि पार्टी उसके जरूरत पर कई लाख दे सकती है। जनता उसके इस कारनामे से धीरे धीरे सहम रही है।