June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अखंड प्रताप के मकान में दिन दहाड़े लाखो की चोरी

एक चोर धर दबोचा गया बाकी भागने में सफल रहे
अमिट रेखा /कृष्ण कांत राय /कुशीनगर

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के फाजिलनगर तुर्कपट्टी मार्ग पर गड़हिया गॉव में बने आर के शाही के मकान में दिन के बारह बजे दोपहर के समय चोरी करते एक चोर उस समय रंगे हाथ धर दबोचा गया। जब मकान मालिक किसी काम बस मकान में वापस आया था।कि घर में रखा लाखो रूपये नगद सहित सोने चाँदी के जेवहरात लेकर भागने में चोर सफल रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के फाजिलनगर तुर्कपट्टी मार्ग पर गड़हिया गॉव में बने मकान एस.बी एम.पी जी.कालेज गड़हिया पर समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा .राकेश प्रताप शाही का आवास है। और आज दिन दहाडे गड़हिया में चोरी करते एक चोर रंगे हाथ धर दबोचा गया है। जो मकान के पीछे दिवाल को कूद फाद कर भाग रहा था कि मकान में अखण्ड प्रताप शाही आये और देख लिये। घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था घरो में रखी अलमारी लॉकरों के ताले बिखरे पड़े थे। मौके पर लोहे का राड कुदाल मिला और देखकर चकित रह गये की हमारे घर में क्या हो रहा है। जब तक एकाएक निगाह उन चोरो पर पड़ी और चोर पीछे के रास्ते भाग रहे थे कि अखण्ड प्रताप घर में रखा लाखो रूपये नगद सहित सोने चाँदी के जेवहरात लेकर भाग रहे है। और चिल्लाना सुरु किया किसी प्रकार ग्रामीण की मदद से एक चोर पकड़ा गया अन्य भागने में सफल रहे। घटना स्थल पर तुर्कपट्टी प्रभारी निरीक्षक आनन्द गुप्ता सहित पुलिस बल पहुंच कर चोर सहित कुछ बरामद सामानो को थाने ले गये एवं गहन पूछ ताछ जारी है।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com