October 18, 2024

मिली कमी, एपीओ को ‘कारण बताओ नोटिस’ देने का निर्देश

Spread the love

जिलाधिकारी ने किया तलाब पुनरोद्धार परियोजनाओं का निरीक्षण

मिली कमी, एपीओ को ‘कारण बताओ नोटिस’ देने का निर्देश

देवरिया ब्यूरो।। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज मनरेगा के तहत जनपद में हो रहे तालाब पुनरोद्धार की दो परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली कमियों के संबंध में सहायक कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) को ‘कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तालाब पुनरोद्धार की परियोजनाएं जल संरक्षण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नौनियापट्टी में चल रहे लगभग तीन लाख रुपये की लागत वाले तालाब पुनरोद्धार की परियोजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मास्टर रोल नहीं मिला। कार्य कर रहे किसी भी मजदूर के पास मौके पर मनरेगा जॉब कार्ड नहीं पाया गया। कार्यस्थल पर मजदूरों की सुविधा के लिए छायादार स्थल, पेयजल और फर्स्ट एड किट न होने पर नाराजगी जताई। इस संबन्ध में उन्होंने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रवि प्रकाश सिंह को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने छितौनी-गरीबपट्टी में तीन लाख सतासी हजार रुपये की लागत से हो रहे तालाब पुनरोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने तालाब के सौंदर्यीकरण करने के संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत तालाबों का पुनरोद्धार एवं पुनर्भरण किया जा रहा है, जो जल संरक्षण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। कुछ परियोजनाओं में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है, जिससे लोगों के घूमने के लिए अस्थान का निर्माण होगा, इसलिए इन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, बीडीओ पथरदेवा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

118510cookie-checkमिली कमी, एपीओ को ‘कारण बताओ नोटिस’ देने का निर्देश