December 23, 2024

महराजगंज,जिलाधिकारी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में धान खरीद व सी0एम0आई0आर0सम्प्रदान की हेतु एजेन्सियों के साथ कैम्प कार्यालय मीटिंग में बैठक कर समीक्षा की गयी ।समीक्षा बैठक कर धान खरीद में टापटेन खरीद किये गये की बेरिफाई कर रिर्पोट प्रस्तुत किया जाय । छोटे तथा मध्यम किसानो की धान हरहाल में खरीद करें । जिला प्रबन्धन एवं एजेन्सियों को निर्देश दिया कि सी एम आई आर सम्प्रदान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है । उन्होने कहा कि एफ सी आई के मण्डल प्रबन्धक के साथ बैठक कराने तथा धान खरीद भुगतान में तेजी लाने हेतु डिप्टी आर एम ओ अखिलेश सिंह को निर्देशित किया । बैठक में संचालित एजेन्सियों के प्रबन्धक भी उपस्थित रहे ।

24690cookie-checkमहराजगंज,जिलाधिकारी