December 22, 2024

महिला का अनशन दूसरे दिन भी जारी, हालत गम्भीर

Spread the love

अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर 

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पिपरा बुजुर्ग गांव निवासिनी द्वारा बगल के ग्राम सभा मिठहा माफी के पूर्व प्रधान पर अपने हिस्से की भूमि जबरन कब्जा करने का आरोप लगा अपने कुंनवे के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला का अनशन मंगलवार दूसरे दिन भी समाचार लिखे जाने तक जारी रहा।हलाकि उक्त प्रकरण में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
उक्त गांव निवासिनी तरीकुन नेशा पत्नी शमसुल हक ने जिलाधिकारी को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके पति तीन भाई है जिसमे से बड़े भाई ने अपने हिस्से की जमीन बगल के गांव मिठहा माफी के पूर्व प्रधान रामायण कुशवाहा के हाथ वेच दी। जिसका कब्जा दाखिल भी उनके द्वारा दे दिया गया परन्तु बीते 20 जुलाई को रामायण द्वारा उसके हिस्से की भूमि में बोए फसल को जबरन जोत दिया गया। जब उसने उन सब का बिरोध किया तो उक्त लोगो द्वारा उसे मारते पीटते हुए खेत मे चल रहे ट्रैक्टर के आगे जान से मारने की नीयत से फेंक दिया गया। उक्त प्रकरण में पीड़िता द्वारा स्थानीय स्तर से लगायत जिला स्तर के सभी जिम्मेदारो को अवगत कराया परन्तु कोइ न्याययोचित कार्यवाही नही हुई, जिससे छुब्ध वह न्याय हेतु अपने परिवार के साथ बीते सोमवार से अनशन पर बैठी हुई है जो दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। खबर लिखे जाने तक महिला का हालत गम्भीर बनी हुई है।

148850cookie-checkमहिला का अनशन दूसरे दिन भी जारी, हालत गम्भीर