December 22, 2024

मारुति और पिकप के आमने सामने भिड़ंत से एक की मौत दो घायल।

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

फरेंदा महराजगंज 18 मई मंगलवार को 12:00 बजे लगभग में एक मारुति कार 800 यूपी 55 क्यू 2008 जो फरेंदा की तरफ से महराजगंज जा रही थी जिसमें 4 लोग सवार थे तथा पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 56 ए टी 16 89 महराजगंज की तरफ से मदिरा लोड करके फरेंदा की तरफ जा रही थी अभी वह करहिया पुल महराजगंज रोड पर पहुंची ही थी कि सामने से आ रही मारुति को जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मारुति के पचर्खे उड़ गए उसमें 4 लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति मोहम्मद समीम पुत्र मोहम्मद रफीक ग्राम सोनवर बासी जिला सिद्धार्थ नगर की मौत हो गई तथा मोहम्मद वसीम जाहिद अली महेश पुत्र बचन तीन घायल हो गए और एक व्यक्ति साफ बच गया। घटना की सूचना पर कोतवाल फरेंदा गिरिजेश उपाध्याय व उपनिरीक्षक अविनाश त्रिपाठी चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी व उपनिरीक्षक राम किशुन उपनिरीक्षक विशाल सिंह कांस्टेबल शुसांत राय अरून यादव समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को ही सिएसी बनकटी फरेंदा में भर्ती कराया जहां कार सवार में एक की मौत हो गई तथा घायलों का इलाज चल रहा है।आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

61570cookie-checkमारुति और पिकप के आमने सामने भिड़ंत से एक की मौत दो घायल।