अमिट रेखा
राज बरनवाल
जटहा बाजार/मार्कण्डेय चौराहे पर श्रावस्ती सम्राट महाराजा वीर सुहेलदेव राजभर की1014वीं जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई।इस मौके पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के आदर्शो पर चलकर ही समाज का विकास संभव है।उन्होंने कहा कि हमें शिक्षित एवं एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है,तभी राजभर समाज सामाजिक,राजनैतिक तथा आर्थिक रूप से मजबूत हो सकता है।अध्यक्षता नगीना राजभर तथा संचालन रमाशंकर राजभर के द्वारा किया गया। इस पर पडरौना विधान सभा अध्यक्ष सुरेंद्र राजभर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही सर्व समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। जरूरत है संगठन को मजबूत कर समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने की। इस मौके पर मुंद्रिका राजभर,जोगिंदर राजभर,ओमप्रकाश राजभर,रामजी राजभर,केदार राजभर,सरवन राजभर,सुरेंद्र गौतम,रमतुल हरी राजभर,हासिम डॉक्टर,सत्येन्द्र गोंड,सतीश गोंड,बबलू यादव,राजेश मद्धेशिया,हरिंद्र राजभर,विनोद रौनियार,अभिषेक कुशवाहा,अखिलेश कुशवाहा,अजय चौहान,संतोष गौतम,गुड्डू राजभर,जितेंद्र राजभर,सोनू राजभर, कृष्णा राजभर, आदि उपस्थित थे।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप