लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मजबूती के लिए जरूरी है मीडिया आयोग का गठन

schedule
2021-01-05 | 10:41h
update
2021-01-05 | 10:41h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मजबूती के लिए जरूरी है मीडिया आयोग का गठन
Editor January 5, 2021 1 min read

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

देश मे लगातार बढ़ रहे पत्रकारों पर हमले और हत्याओं की रोकथाम के लिए अब मीडिया आयोग का गठन होना अत्यन्त आवश्यक हो गया है। मीडिया आयोग के गठन के बाद ही इसकी रोकथाम संभव है।यह विचार जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने पत्रकारों की एक बैठक के दौरान रखे।
पत्रकारो के तमाम संगठन लंबे समय से देश मे पत्रकार सुरक्षा कानून और मीडिया आयोग के गठन की मांग कर रहे है किन्तु सरकार इसे लगातार नजर अंदाज कर रही है। खबर लिखने को लेकर लगातार पत्रकारो पर हमले हो रहे है।ताजा मामला यूपी के कानपुर जिले के पत्रकार आंसू यादव का है जिनकी लाश एक कार मे पाई गयी।परिजनों का आरोप है किसी समाचार को लेकर उन्हे जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद वह 31 दिसंबर की रात से गायब थे और 2 जनवरी को उनकी लाश एक कार मे मिली। पत्रकार निष्पक्ष और बेबाक होकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वाहन कर सके इसके लिए जरूरी है कि अब देश मे मीडिया आयोग का गठन हो और पत्रकार आयोग के सामने अपनी परेशानियो को रख सके।कई मामलो मे देखा गया है कि पत्रकारो को मिल रही धमकियों की शिकायत जब पुलिस से की जाती है तो वह इसे गंभीरता से नहीं लेती और नतीजे मे या तो दबंगो द्वारा पत्रकार पर हमला होता है या उसकी हत्या कर दी जाती है।
मीडिया आयोग के गठन से इस पर लगाम लगाई जा सकती है।दूसरी समस्या पत्रकारो के सामने यह आती है जब पत्रकार किसी की शिकायत पुलिस से करता है तो दबंगो द्वारा पत्रकार पर ही मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाता है और उल्टा उसे ही परेशान किया जाता है । अनुराग सक्सेना ने कहा कि मीडिया आयोग के गठन के बाद पत्रकार अपनी समस्या को आयोग के पास रखेगा और पुलिस पत्रकार पर लगाये गये आरोपों की जांच करेगी और दोषी पाये जाने पर ही कार्यवाही करेगी। मीडिया आयोग के गठन से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती मिलेगी और पत्रकार निडरता से अपने काम को अंजाम दे सकेंगे।
मीडिया आयोग के गठन की मांग का बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने समर्थन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी पत्रकार एकजुट हो और मिलकर अपने हक की लड़ाई लड़ें।

Advertisement

Like224 Dislike28
2420cookie-checkलोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मजबूती के लिए जरूरी है मीडिया आयोग का गठनyes
Post Views: 344

More Stories

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.09.2024 - 09:01:53
Privacy-Data & cookie usage: