कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई

schedule
2023-11-23 | 02:58h
update
2023-11-23 | 14:00h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
Editor November 23, 2023 1 min read

सी एम योगी के गढ्ढा मुक्ति अभियान को पलीता लगाते अधिकारी

कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई

अमिट रेखा / समशाद अंसारी /कुशीनगर

                         जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया का आदेश था कि प्रदेश की सभी सड़के गड्ढा मुक्त होगी वही कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर विधान सभा अंतर्गत फाजिलनगर से बिहार प्रांत को जोड़ने वाली 6 किमी लंबी सड़क लोकनिर्माण विभाग के कोपभाजन का शिकार हुआ पड़ा है वैसे तो दिखावे के लिए इस सड़क का मरमत्त काफी दिनो पुर्ब लोकनिर्माण विभाग द्वारा बरसात के दिनो मे कराया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा तारकोल गिट्टी इत्यादि डकार लिया गया केवल पालिस लगाया गया बरसात शुरू होते ही खस्ताहाल सड्को पर जगह-जगह जल भराव और गंदगी होने लगी है। शासन परशासन की अनदेखी का खामियाजा लोगो को भुगतना पड रहा है।

 

  मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर व तमकुही ब्लॉक के दर्जनो सम्पर्क मार्ग बदहाल हैं ,इन मार्गो से वाहनो की आवाजाही तो दूर पैदल निकलना भी दूभर है,बारिश मे तो हाल बद से बदतर हो जाता हैं, हालाकी सड्को को गड्ढा मुक्ति का अभियान लोकनिर्माण विभाग कुशीनगर द्वारा हवा हवाई साबित होता है, ज़्यादातर गढ़ा मुक्ति का कार्य कागजो तक सिमटकर रह जाता है ।और जो किया जाता है, वह घटिहा सामग्री डालकर इतिश्री कर ली जाती है। इसका खामियाजा भुगतते है ग्रामिण जिसका ताजा उदाहरण फाजिलनगर बाज़ार से होते हुवे सुल्तानपुर, परसौनी,पाण्डेयपट्टी,पाण्डेय बरदहा होते हुवे बिहार प्रांत को जोड़ने वाली (कोइलसवा मार्ग) को बडहड़ा मे 6 कि0मी0 सम्पर्क मार्ग अपने आप मे आशु बहा रहा है, आए दिन इस रोड पर लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते है, सैकड़ो लोग अपनी जान गवा चुके है, बहुते लोग अपना कोई ना कोई अंग गवां चुके है, देवरिया संसदीय क्षेत्र के सांसद से फाजिलनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक तक अपनी ब्यथा लोग बता-बता करके आजिज़ हो चुके है,क्षेत्रीय लोगो मे सुबाश पाण्डेय,आशुतोष पाण्डेय,अखिलेश पाण्डेय,नरेंद्र मिश्रा,दुर्गा यादव,मथुरा गौण,रिसी खरवार,रामगति,ललन तिवारी,हरेश सैनी,,कैलाश सैनी ,हरेश चौबे,बद्रि,चुलु बाबा,ओंकार गुप्ता,मदन खरवार,गोपिच्न्द्र खरवार इत्यादि लोगो का कहना है की कोई भी जनप्रतिनिधि फुरसा हाल इस क्षेत्र के लोगो का पूछने वाला नहीं है जब-जब चुनाव आता है तो जनप्रतिनिधि से नेता तक ग्रामीण जनता से बड़े-बड़े वादे करते नजर आते है चुनाव मे दलालो के बहकावे मे आकर/ बहला-फुसला कर वोट लेने के बाद सभी वादे भूल जाते है इस क्षेत्र के लोगो का गुस्सा चरम पर है।                

Advertisement

Like224 Dislike28
151791cookie-checkकुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाईyes
Post Views: 276
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.10.2024 - 14:03:58
Privacy-Data & cookie usage: