July 26, 2024

लक्ष्मीपुर ब्लाक में पोलिंग पार्टी की स्टेशनरी रूम,स्टांग रूम तथा थाना पुरन्दर पुर का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

Spread the love


अमिट रेखा ब्यूरो महाराजगंज
।जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा अन्तराष्ट्रीय वार्डर सोनौली में स्थापित पुलिस चौकी की सुन्दरीकरण व अत्याधुनिक बनाये जाने का उदघाटन किया गया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मददेनजर एस एस बी व सी ओ तथा थानाध्यक्षो के साथ बैठक कर वार्डर एरिया की समीक्षा भी की गयी । भारत नेपाल की खुली वार्डर पर सर्तक निगाह रखने के साथ किसी प्रकार की चुनाव में शान्ति भंग तथा किसी प्रकार की अवांछनीय कार्यो के प्रति कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गये । एस एस बी की खोजी कुत्ते के बारे में भी जानकारी हासिल की गयी ।तत्पश्चात नौतनवा मण्डी समिति में चुनाव पोलिंग पार्टी स्टेशनरी वितरण,मतदान हेतु रवानगी तथा स्टागरूम एंव मतगणना स्थल का निरीक्षण किया । निरीक्षण में मण्डी परिसर में सफाई ब्यवस्था के अभाव को देखते हुए मण्डी सचिव को निर्देश दिया कि सफाई ब्यवस्था को सुदृढ किया जाय । उन्होने कहा कि सफाई अति आवश्यक है सफाई की स्थिति ठीक नही है यही स्थिति रही तो कार्यवाही होगी । मण्डी समिति में तीन गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित है एक मण्डी समिति तथा दो मार्केटिंग की है ।जिलाधिकारी ने लक्ष्मीपुर ब्लाक में चुनाव सम्बन्धी स्थिति का जायजा लिया । इसके बाद थाना पुरन्दरपुर का निरीक्षण कर बस्तु स्थिति को देखा । पुरन्दरपुर थाना अन्तर्गत 92 ग्राम सभायें है जिसमें 12 ग्राम सभायें थाना कोल्हुई में अटैच किये गये है, थाना पुरन्दरपुर में 80 मतदान केन्द्र है । लक्ष्मीपुर ब्लाक के 58 तथा 22 केन्द्र फरेन्दा ब्लाक से है । कुल 210 बूथ है तथा 144 शस्त्र लाईसेन्सी है । जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक भी शस्त्र किसी लाईसेन्सी के पास नही होना चाहिऐ। सभी शस्त्र शतप्रतिशत जमा करा लिया जाय । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 107-16 तथा कोई क्रिमिनल ब्यक्ति बाहर न हो । उसके प्रति कार्यवाहिया की जाय । 107-16 की नोटिस तामिला में अगल बगल के लोगो को भी जानकारी अवश्य हो,दिखावा नही । उन्होने कहा कि गावों में दौडे बढा दिया जाय तथा सम्पर्क सूत्र भी हो , किसी थाना क्षेत्र में बारदात को अन्जाम देने से पहले वह ब्यक्ति थाना में होना जरूरी है । उक्त अवसर पर एसडीएम प्रमोद कुमार,सीओ नौतनवा,सोनौली थानाध्यक्ष दिनेश तिवारी चौकी प्रभारी रितेश राय,पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह,डीडीओ जगदीश त्रिपाठी व बीडीओ लक्ष्मीपुर भी उस्थित रहे ।Attachments area

56900cookie-checkलक्ष्मीपुर ब्लाक में पोलिंग पार्टी की स्टेशनरी रूम,स्टांग रूम तथा थाना पुरन्दर पुर का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक