December 22, 2024

लकड़ी गिराने को लेकर हुआ बवाल पहुंचा खजनी थाने

Spread the love

ब्यूरो- गोरखपु र

नगर पंचायत उनवल में सफाई कर्मचारी के सुपरवाइजर सुशील मौर्या द्वारा पिकअप से सभी वार्ड व रोड पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी गिराया जा रहा था उसी रास्ते पर इन्द्र कुमार निगम का भी घर पड़ता हैं उनके घर पर लकड़ी ना गिराने पर सुपरवाइजर सुशील मौर्या को इन्द्र कुमार निगम द्वारा गाली दिया और मारने की धमकी दी जा रही है वहीं शुशील मौर्या द्वारा थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय को लिखित की शिकायत की गई है
हालंकि थाने में चेयरमैन उमाशंकर निषाद व सभी सभासद सहित ईओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ,बड़े बाबू राजनाथ यादव के द्वारा समझौता करवाने का प्रयास किया जा रहा है

36000cookie-checkलकड़ी गिराने को लेकर हुआ बवाल पहुंचा खजनी थाने