अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज विकास खण्ड बृजमनगंज के हराम सभा फुलमनहा के तेज तर्रार प्रधान अमित पासवान ने अपने ग्रामसभा के लेहड़ा बाजार में जगह जगह अलाव जलवाया।अलाव के जलने से राहगीरों को हाथ सेकने में राहत मिला।
अमित पासवान ने कहा कि बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुये हमने अपने ग्राम सभा के कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है आगे भी अलाव जलवाने का कार्य जारी रहेगा ताकि राहगीरों व ग्राम सभा के लोगों को ठंड का सामना न करना पड़े।
लोगो ने इस कार्य से निवर्तमान प्रधान अमित पासवान को धन्यवाद देते हुए इस कार्य का सराहना किया।
289000cookie-checkलेहड़ा बाजार में अमित पासवान ने जलवाया अलाव
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी