November 6, 2024

समाजवादी पार्टी के युवा नेता अरविंद यादव के नेतृत्व में कंबल वितरण आयोजन

Spread the love

अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट

बृजमनगंज ग्रामसभा फुलमनहा के जिला पंचायत वार्ड नंबर 22 के भावी प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के युवा नेता अरविंद यादव के नेतृत्व में वार्ड नंबर 22 के ग्रामसभा फुलमनहा में कंबल वितरण का कार्य किया गया जिसमें गांव के तमाम लोग उपस्थित रहे। कंबल पाकर बुजुर्गों एवं बेसहारों के चेहरों पर मुस्कान आ गई । झिनक यादव विजयी यादव योगमन भारती अशोक पटवा हरिराम यादव कैलाश यादव अन्य लोग मौजूद रहे। साथ ही साथ अरविन्द यादव ने बताया कि कभी भी किसी तरह की जरूरत पड़ने पर वह अपने लोगो के साथ तन मन और धन के साथ उपस्थित रहेंगे
उन्होंने अपने आशीर्वाद को स्नेहमयी बनाते हुए अरविंद यादव को आशीर्वाद दिया

28870cookie-checkसमाजवादी पार्टी के युवा नेता अरविंद यादव के नेतृत्व में कंबल वितरण आयोजन