October 19, 2024

कुशीनगर में वन क्षेत्राधिकारी के सहयोग से जारी है हरे पेड़ों का कटान

Spread the love

विभाग मौन वन माफियाओं की कट रही चांदी
अमिट रेखा/ ब्यूरो कुशीनगर
कुशीनगर जनपद में इन दिनों लकड़ी माफियाओं की कट रही है।चांदी वन विभाग के अधिकारी माफियाओं के सहयोग से हरे पेड़ों के कटान बैखौफ़ रूप जोरो पर जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कसया सर्कल इन दिनों वन माफियाओं का महफूज अड्डा बना हुआ है।यहां तक कि क्षेत्र में दर्जनों अवैध आरा मशीन वन विभाग के सहयोग से धडल्ले संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता जाहिर है। उक्त फोटो दरसा रहा है कि प्रेमवालिया और मैनपुरी कोर्ट के बीच में उक्त हरे पेड़ का का जड़ एवं पेड़ का गड्ढा हालात को बया कर रहा कि विगत कुछ दिन पूर्व भी हरे पेड़ों का कटान किया गया। जहा योगी राज में बुलडोजर से माफियावो को चिन्हित कर धाराशाई किया जा रहा है।वही कुशीनगर में बन माफिया व दशको से अंगद की तरह पाव जमाये बैठे कसया वन अधिकारी सरकार को लाखो का घोटाला कर माला मॉल हो रहे है।अजीब बात यह है कि हरे पेड़ की कटाई करने वालों को प्रशासन से कोई भय नहीं है।और न ही प्रशासन इसे गंभीरता से ले रही है। और ना ही पेड की कटान को रोकने के लिए कोई सख्त कदम उठा रही है वन विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर एक कदम उदासीन बनी हुई है। यही वजह है कि हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी बेलगाम चल रही है। प्रशासन विभाग इस तरह आंख बंद करके बैठी रही तो गांव की भी वातावरण जहरीला होने में देर नहीं लगेगी।वन विभाग अधिकारी से इस विषय पर बात करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो सका । सरकारी नंबर मिलाया गया तो कुशीनगर वना अधिकारी फोन नहीं उठाए।

128470cookie-checkकुशीनगर में वन क्षेत्राधिकारी के सहयोग से जारी है हरे पेड़ों का कटान