कुशीनगर में पुलिस अधिकारी(आई.जी)के घर चोरी बना सिरदर्द

schedule
2025-02-26 | 23:20h
update
2025-02-26 | 23:20h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
कुशीनगर में पुलिस अधिकारी(आई.जी)के घर चोरी बना सिरदर्द
Editor February 26, 2025 1 min read

कुशीनगर में पुलिस अधिकारी(आई.जी)के घर चोरी बना सिरदर्द

रन्जे द्विवेदी/जौरा बाज़ार/कुशीनगर 

कुशीनगर जनपद के चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नदवा विशुनपुर में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी (आई जी) के घर चोरी हुई चोरो ने घर का सारा सामान उठा ले गए यह घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है,घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम,फॉरेंसिक टीम,एवं एसओजी टीम द्वारा अभी तक सुराग तक पहुचने से दूर। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात पूर्ब पुलिस अधिकारी (आईजी) के घर को चोरो द्वारा निशाना बनाते हुवे घर में रखे गहना,आभूषण व कीमती सामान उठा ले गये,पहले तो चौरा पुलिस घटना को नकारती रही की घटना गलत है। बिभागीय दबाव पड़ने पर कुशीनगर पुलिस हरकत में आयी और घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक पहुच कर शीघ्र पर्दाफाश करने का दिए निर्देश।     

सूत्रो के मुताबिक वैसे तो कुशीनगर जनपद के बिहार बॉर्डर के पास चोरो का कैम्प कार्यालय बना हुवा है,पिछले दो महीनो में पटहेरवा व चौरा थाना क्षेत्रों में कई दर्जन घरो एवं सरकारी स्कुलो को चोरो द्वारा निशाना बनाया जा चूका है और कुशीनगर पुलिस द्वारा सही घटना को पंजीकृत करने एवं अधिकारियो को अपनी नाकामी को उजागर करने में सर्मिन्दगी महशुस होती है.एवं मिडिया के लोगो से सही बातें बताने पुलिस कतराती है,सूत्रों का यह भी कहना है किअधिकारी भी क्या करे कुशीनगर में अधिकांशतः ऐसे कर्मचारी है जिनका सम्बन्ध सीधे गोरखपुर मन्दिर से जुड़े हुवे थाना प्रभारी एवं कर्मचारी है,जो इन थानों पर पदासिन है जिनसे अधिकारी भी डरते है जो आम जनमानस में कुशीनगर पुलिस के प्रति मोह भंग है। 

Advertisement

Like224 Dislike28
176181cookie-checkकुशीनगर में पुलिस अधिकारी(आई.जी)के घर चोरी बना सिरदर्दyes
Post Views: 10
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.03.2025 - 05:44:30
Privacy-Data & cookie usage: