अमिट रेखा / के.एम. उपाध्याय /पडरौना /कुशीनगर
कुशीनगर जनपद में योगी सरकार मे पुलिस अधीक्षक के ऑफिस के पीछे रोल कॉल गणना के समय भाई जान के आधे दर्जन लोगों ने एक तेजतर्रार चौरसिया सिपाही को पुलिस लाइन में खम्भे में बाध कर पीटा। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद सिपाही न्याय के लिए दरदर भटक रहा है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर की सायं काल कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ऑफिस के पीछे प्रसार निरीक्षक व उनके कुछ हम दर्द लोगों द्वारा पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल देवेंद्र चौरसिया को रोल कॉल गणना के कुछ समय बाद गोलबंद होकर बांधकर पीटा। प्रत्यक्षदर्शी पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के बाद प्रसार निरीक्षक ओमप्रकाश यादव व गणना मेजर, गणना मुंशी शहीत आधे दर्जन लोग देवेंद्र चौरसिया को कब्जे में लेकर जिप्सी में बैठा कर पहले तो शराब भट्टी से शराब खरीदकर मुंह में डाले व शरीर पर छिड़ककर उसी समय रात में रविंद्र नगर धूश स्थित जिला हॉस्पिटल पर मेडिको लीगल ले जाकर कराएं. मेडिको लीगल के अनुसार उक्त सिपाही के शरीर पर तीन जगह पर चोट के निशान है। एवं शराब का कोई जिक्र तक नहीं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह तो छोटी घटना है यही हालत रहा तो इस पोलिस लाइन में कभी इससे बड़ी घटना भविस्य में घट शक्ति है जिसके जिम्मेदार पुलिस अधिकारी होंगे। जब एक पुलिस बिभाग का छोटा कर्मचारी घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद न्याय के लिए दरदर भटक रहा है तो भला आम आदमी न्याय के लिए किससे उम्मीद लगाए क्या यही न्याय है। कर्मचारी छोटो हो या बड़ा सबको समान रुप से जीने का अधिकार है
More Stories
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ
न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –