अमिट रेखा/सपहा-कसया/कुशीनगर
कसया क्षेत्र के सपहा रोड पर स्थित धर्मोदय विद्या विहार स्कूल के सामने छात्रो ने सड़क जाम कर दिया,इससे सड़क पर जाम लग गया और आवागमन ठप हो गया।व स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि यदि सही तरीके से नंबर दिया जाता तो उनका पर्सेंटेज बेहतर होता.स्कूल प्रबंधन ने कम नंबर देकर भविष्य को अंधकार लटका दिया है.इतने कम पर्सेंटेज में किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं होगा,छात्रो ने यह भी आरोप लगाया की विद्यालय प्रशाशन द्वारा 1500 रुपय मागा गया,छात्रो मे इतना आक्रोश व्याप्त था की छात्रो ने विद्यालय के गेट पर ताला मार दिया,छात्रो के नारेबाजी के बीच समाजवादी नेता AK बादल उसी रास्ते निकल रहे थे तभी छात्रो ने उनकी गाड़ी रोक उनको पूरा मामला बताया,उसके बाद छात्रो के लिए श्री बादल धरने पर बैठ गए व छात्रो के साथ न्याय करने के लिए कहा व युवा नेता परवेज आलम ने नारेबाजी की, कुछ समय बाद कसया तहसीलदार धरना स्थल पर पहुचकर किसी तरह छात्रो को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया व स्कूल गेट को खुलवाया,उक्त स्थल पर विद्यालय के छात्र राहुल ,सुशान्त,एजाज,प्रियेश यादव,सैफ,कविता,ज्योति गुप्ता समेत सैकडो की संख्या मे लोग व छात्र उपस्थित रहे।
More Stories
अवैध सोना चांदी के साथ 11 भारतीय पोखरा नेपाल मे गिरफ्तार
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली तिरंगा यात्रा
महराजगंज सदर नेता ने निकाली ध्वजारोहण यात्रा, हर घर ध्वजारोहण फहराने की अपील की है