सवांदाता राज पाठक
सपहा-कसया/कुशीनगर
कसया क्षेत्र के कसया सपहा रोड पर स्थित धर्मोदय विद्या विहार स्कूल के छात्रो ने up board के 12th बारहवी मे कम नम्बर आने पर सड़क जाम कर दिया,जिससे सड़क पर जाम लग गया और आवागमन ठप हो गया।व स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और छात्रो ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि यदि सही तरीके से नंबर दिया जाता तो उनका पर्सेंटेज बेहतर होता.स्कूल प्रबंधन ने कम नंबर देकर भविष्य को अंधकार लटका दिया है.छात्र बोल रहे थे कि इतने कम पर्सेंटेज में किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं होगा,छात्रो ने यह भी आरोप लगाया की विद्यालय प्रशाशन द्वारा 1500 रुपय माग की गई थी,छात्रो मे इतना आक्रोश व्याप्त था की छात्रो ने विद्यालय के गेट पर ताला मार दिया,छात्रो के नारेबाजी के बीच समाजवादी नेता AK बादल उसी रास्ते निकल रहे थे तभी छात्रो ने उनकी गाड़ी रोक उनको पूरा मामला बताया,उसके बाद छात्रो की हित के लिए श्री बादल धरने पर बैठ गए व छात्रो के साथ न्याय करने के लिए कहा,कुछ समय बाद कसया तहसीलदार ने धरना स्थल पर पहुचकर किसी तरह छात्रो को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया व स्कूल गेट को खुलवाया,उक्त स्थल पर विद्यालय के छात्र राहुल,सुशान्त,एजाज,प्रियेश यादव,सैफ,कविता,ज्योति गुप्ता समेत सैकडो की संख्या मे लोग व छात्र उपस्थित रहे।