December 21, 2024

कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व आरो/एआरो को प्रशिक्षण में सम्बोधित किए जिलाधिकारी

Spread the love


अमिट रेखा ब्यूरो महाराजगंज।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत को निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये जाने के फल स्वरूप जोनल/सेक्टर व आरो,एआरो की प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बोधित किया । उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने डियूटी के प्रति सलग्न होकर कार्य करें । डियूटी कटवाने के चक्कर में न रहे,किसी की डियूटी नही कटनी है । यह राष्ट्रीय कार्य है अपने दायित्वो को समझे और लगन से कार्य करें । किसी भी प्रोटिकल ब्यक्ति के कहे में ऐसा कार्य न करें जिससे परेशानी में पडे़ । अभी नामाकन पत्र भरे जायेगे जिसमें 7 प्रपत्र संगलन होगे सभी प्रपत्रो की गहन जाच होनी है तथा आपकी जिम्मेदारी बढेगी । चुनाव आयोग की गाइड लाईन के अनुसार ही कार्य करेगें । लाइड लाईन में कोई बात समझ में नही आती है तो उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर निस्तारण करें ।एक प्रत्याशी एक पद हेतु चार नामाकन निर्देशन भर सकता है प्रत्याशी नामाकंन पत्र,श्रेणी में समक्ष अधिकारी की प्रमाण पत्र,श्रेणी सम्बन्धी प्रमाण पत्र,घोषणा पत्र,अनुलग्नक अदेयता प्रमाण पत्र, जमानत राशि प्रमाण पत्र,मतदाता सूची स्वप्रमाणित होना आवश्यक है। अनर्हता/उम्र 21 साल से नीचे व किसी लाभ पद के प्रत्याशी नही होगे ।प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट तेजा साई सिलम,अपर एसडीएम अविनाश कुमार, पी डी,डीडीओ,सहित सभी जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट,आरो/एआरो उपस्थित रहे ।

58060cookie-checkकलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व आरो/एआरो को प्रशिक्षण में सम्बोधित किए जिलाधिकारी