Spread the love

कुशीनगर जनपद में पानी की किल्लत लोग परेशान

शुद्ध पानी पीने को तरसते सरकारी कर्मचारी

अमिट रेखा कुशीनगर

कुशीनगर जनपद में गर्मी का ज्यो-ज्यों परवान चढ़ते जा रहा है , तयो-त्यों शुद्ध पानी की किल्लत बढ़ती जाती है। जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिलने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नलों से पानी लाकर कर्मचारी व ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है , अशुद्ध पानी पर भी लोगों का तांता लगा रहता है क्या शहर है क्या है गांव देहात लोग लाचार कर्मचारी परेशान अधिकारी मालामाल बाबू करते हैं धमाल

मिली जानकारी के मुताबिक गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत बढ़ रही है. जहां एक तरफ ग्राम सभाओं को शुद्ध पेयजल सिंचाई की व्यवस्था व जलापूर्ति वाटर हार्वेस्टिंग जल संरक्षण जल संचय सारा कार्य ग्राम विकास विभाग के हवाले है। कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर ब्लॉक के कर्मचारी शुद्ध पानी पीने के लिए तरस रहे है. फाजिलनगर ब्लॉक परिसर में आरो प्लांट वाटर फिल्टर तो लगवाया गया था पर मेंटेनेंस के अभाव में इसे कूड़े में फेंक दिया गया जिसके कारण ग्रामीणों से लेकर आम आदमी तक को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आज बढ़ती आबादी को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना उत्तर प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है जिसका जिम्मेदार अधिकारीगण तो है,अपने लिए आरो पानी बोतल पानी भरकर अपने लिए लाते हैं, पर छोटे कर्मचारी व आम आदमी के बस की बात नहीं , जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिलने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, नलों से पानी लाकर कर्मचारी व ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। अशुद्ध पानी पर भी लोगों का तांता लगा रहता है , ब्लाक परिसर के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत का नल जल योजना के तहत सप्लाई पानी दिन में 15 से 20 के लिए आता तो है पर दिन में लोग पानी के लिए तरस जाते हैं जिसे स्थानीय लोगो में आक्रोश ब्याप्त है।

117680cookie-checkजनपद में पानी की किल्लत लोग परेशान
Editor

Recent Posts

खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा

खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा 21 माह बघौचघाट थाने पर रुके थे मृत्युंजय…

2 days ago

तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली

तमकुहीराज।  बीती रात्रि कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में पशु तस्करों से पुलिस टीम…

5 days ago

अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप

गौ तस्कर और अपराधियों की खैर नहीं - प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा  आर.एन.पांडेय अमिट रेखा/तमकुहीराज।…

2 weeks ago

सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। किसी भी दल के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी के समान होता…

3 weeks ago