जनपद देवरिया।
आज दिनांक 14-02-2021 को जिलाधिकारी देवरिया श्री अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा थान भटनी का निरीक्षण किया गया। इसके दौरान जिलाधिकारी देवरिया व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जहां कार्यालय में उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में पूछताछ करते हुए उनके रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त भोजनालय का निरीक्षण करते हुए आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी के प्रति व कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला आरक्षी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए महिला हेल्प डेस्क के संबंध में कार्यों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिया गया।
More Stories
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ
न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –