जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया स्वच्छ पाइपलाइन पेयजल योजना
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज 22 जनवरी 2021,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ पेय पाईप लाईन योजना अन्तर्गत जल निगम से नवनर्मित पाईप पेयजल को नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत महुअवा व बृजमनगंज के ग्राम पंचायत कैशौली का औचक निरीक्षण कर निमार्ण कार्यो को देखा गया ।
ग्राम पंचायत महुअवा की संख्या 2765 व 11.67 किमी0 की पाईपलाईन, तथा लागत धनराशि 148.35 लाख है जिसमें सभी कार्यो को पूर्ण कर लिया गया है विजली कनेक्शन हेतु दो माह पर्व प्रक्रियायें पर्ण कर लिया गया था । परन्तु विद्युत बिभाग की उदासीनता से विद्युत कनेक्शन नही होना बताया गया । जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी ब्यक्त करते हुए तत्काल कनेक्शन हेतु मोबाईल से निर्देश दिये ।
इसी प्रकार बृजमनगंज के ग्राम पंचायत कैशौली में निर्माणाधीन टंकी एंव पाइप लाईन की लागत 126.79 लाख है तथा जनसंख्या 3751एंव 8.58 किमी0 की है अभी निर्माणाधीन है । जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिशासी अभियन्ता ए0के0अग्रवाल को निर्देश दिया कि कार्य गुणवक्ता एंव मानक अनुसार होना अति आवश्यक है गुणवक्ता की चाज समिति द्वारा कराये जाने पर कमी आने पर कार्यवाही सुनिश्चित होगा ।
निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता ए0के0अग्रवाल,एस0ड0एम0नौतनवा,जे0ई0 सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
More Stories
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित