अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल में हुए चुनाव में चुने हुए पदाधिकारियों को शपथ कलेक्ट्रेट सभागार में दिलायी । नव निर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण में अध्यक्ष श्रीनाथधर दुबे,महामंत्री देवेन्द्र प्रताप सिंह,वेदप्रकाश मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनिल पटेल,राजमन पाण्डेय,कनिष्ठ उपाध्यक्ष, आलोक सिंह महामंत्री, मनोजधर दुबे संगठन मंत्री,सुनीता पटेल,नन्दिता राय,मालती श्रीवास्त़व,अरूण मौर्या विभिन्न पद एवं मनीष कुमार शर्मा कार्यालय संगठन तथा रमेश चन्द श्रीवास्तव,ब्रह्मानन्द गौड,आनन्द प्रकाश मणि,अविनाश चन्द,कु0अनुपमा,गंगा प्रसाद,तानसेन कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण लिया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने पदो की गरिमा के साथ संगठन की कार्यो को बेलफेयर करें । गलत शिकायतों से बचें,इससे पद और कार्यालय के कार्य प्रभावित होते है पब्लिक कार्यो को कामन बेलफेयर बहुत बडा कार्य होते है। आज पेंशनर्स दिवस भी है आने वाले समय में सेवा निबृत्त हो रहे कर्मचारियों के प्रति कार्य भी करें । उन्होने कहा का आज वो पेंशनर्स हो रहे है कल हमे होना है इसबात से सभी समझते है । सगंठन का कार्य के लिए आगे बढकर कार्य होता है आने वाले समय में भी कार्य होगे ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल,अपर एस0डी0एम0अविनाश कुमार द्वारा अपने बिचार ब्यक्त किये । इनके साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन फतेहपुर,प्रान्तीय संरक्षक बाबूराम बलरामपुर, माता प्रसाद शुक्ला व सत्यप्रकाश सिंह गोण्डा के साथ सभी राज्य कर्मचारु संगठन के पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में अपने विचारो ब्यक्त करते हुए उपस्थित रहे । प्रशासनिक अधिकारियो में अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल, अपर एस डी एम अविनाश कुमार व अभय गुप्ता भी उपस्थित रहे ।
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा