July 26, 2024

जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी प्रथम की प्रेसवार्ता, राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत कल

Spread the love


अमिटरेखा अजय कुमार सिंह
अयोध्या।
राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत कल 12 दिसम्बर को। कचहरी परिसर में लगेगी मेगा लोक अदालत। साल का अंतिम व लॉकडाउन के बाद की मेगा लोक अदालत। जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने की प्रेसवार्ता। जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी का बयान।लोक अदालत में सभी कर सकते हैं आवेदन। लघुवाद मामले, एक्सीडेंटल क्लेम, परिवार न्यायालय संबंधित विवाद, वन अधिनियम, आबकारी अधिनियम, भरण पोषण अधिनियम व अन्य विवाद भी होंगे निस्तारित।अधिक से अधिक मुकदमों को निस्तारित करने का लक्ष्य। कोरोना महामारी के चलते काफी दिनों से वादकारी नहीं आ रहे थे कचहरी। उनके काफी छोटे छोटे वाद हो रहे थे लंबित। उन सभी वादों को त्वरित गति से निस्तारण करने का प्रयास। कोविड-19 प्रोटोकॉल का होगा पालन। कचहरी गेट पर होगी थर्मल स्कैनिंग। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य। सोशल डिस्टेंसिंग का भी होगा पालन।परिसर में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था।प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीजेएम डॉ सुनील सिंह भी रहे मौजूद।

6940cookie-checkजिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी प्रथम की प्रेसवार्ता, राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत कल